Monday, October 26, 2020

VIGILANCE AWARENESS WEEK 27 OCT TO 02 NOV 2020

 


 
  

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020


केन्द्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) के द्वारा हर साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को मद्देनजर रखकर “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के रूप में घोषित किया गया है।
सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर को हुआ था और भारत को एकत्रित और जागरूक करने में सरदार पटेल का बहुत बड़ा योगदान था।  इस साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक तक मनाया जा रहा हैं | इस वर्ष का थीम हैं "सतर्क भारत  समृद्ध भारत"|

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समय ली जानी वाली प्रतिज्ञाएँ 

  • मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में खुद को शामिल करता हूँ।
  • जीवन के सभी क्षेत्रों में कानून का पालन करना यह मेरा परम कर्तव्य है
  • मैं प्रतिज्ञा लेता हूँ की न मै रिश्वत लूँगा और न ही किसी और को दूंगा।
  • सभी कार्यों में इमानदार और पारदर्शी रहूँगा।
  • ऐसे कार्य करूँगा जिससे समाज और देश का कल्याण हो।
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसीयों को सूचित करूँगा।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर नारे

  1. सतर्कता और जागरूकता सबसे पहले हमसे शुरू होती है।
  2. हम बदलेंगे हिन्दुस्तान बदलेगा।
  3. हमारा अब से एक ही नारा न घुस लेना और न देना अब से काम है हमारा।
  4. भ्रष्टाचार यह समाज रूपी फसल में घुन के समान है जो धीरे-धीरे पूरी फसल को नष्ट कर देता है।
  5. सतर्कता और जागरूकता ही स्वतंत्रता की कीमत है।
  6. आओ मिलकर भ्रष्टाचार को चुनोती दें और मिलकर उखाड़ फेकें।
  7. अब वक़्त आ गया है की पूरी शक्ति के साथ करप्शन को “ना” बोलें।
  8. हमें कानून पर भरोसा करना चाहिए, न कि टेबल के निचे की सहायता पर।
  9. वाहन चलाते  समय सतर्कता जीवन के सुरक्षा का कारण बनती है।
  10. AIDS से सुरक्षा ही असली जागरूकता है।
  11. कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।
ACTIVITIES TO BE CONDUCTED DURING VIGILANCE AWARENESS WEEK 27 OCT-02 NOV 2020

1. INTEGRITY PLEDGE:27 OCT 2020.
ALL STAFF MEMBERS TO TAKE THE PLEDGE ACCESSING CVC WEBSITE.THE LINK IS GIVEN BELOW.

2.POSTER MAKING COMPETITION:28 OCT
CLASS TEACHERS (CLASS 4 TO 7) TO CONDUCT THE SAME AND FORWARD THE BEST 3 POSTERS IN EACH CLASS TO SMT.RAJI N NAIR,LIB.

3.ONLINE QUIZ:

THE QUIZ IS OPEN FOR ALL TEACHERS AND STUDENTS OF CLASSES 5 TO 7.YOU WILL ALSO GET AN E CERTIFICATE FOR PARTICIPATION.TO PARTICIPATE IN THIS QUIZ CLICK ON THE LINK GIVEN BELOW




4.SLOGAN WRITING COMPETITION: 30 OCT 2020
CLASS TEACHERS (CLASS 4 TO 7) TO CONDUCT THE SAME AND FORWARD THE BEST 3 POSTERS IN EACH CLASS TO SMT.RAJI N NAIR,LIB.

Thursday, October 15, 2020

REMEMBERING DR.KALAM ON STUDENT'S DAY

 

India’s ‘Missile Man’ Abdul Kalam remembered on birth anniversary





Teacher,Scientist,Missile Man,People's President......
Dr.A P J Abdul KalamWas one of a kind.His Birth Anniversary,which falls on 15 October,is celebrated as Student's Day.

QUICK FACTS ABOUT KALAM:

  • Kalam served as the President of India from 2002 to 2007.
  • Kalam missed an opportunity to become a fighter Pilot for the Indian Air Force.
  • Kalam wrote a number of books including his autobiography"Wings Of Fire"which sheds light on his childhood,personal life and career.
  • The house in which Kalam grew up in,which is located in the Mosque Street,Rameshwaram has been converted into a museum.

HOW KALAM CONTINUES TO INSPIRE:









BOOKS BY KALAM:


 COURTESY:THE HINDU